ग्रामीण बैंक का टूटा ताला, लॉकर तक पहुंचे चोर

|आरिफ आलम|10 सितम्बर 2013|
मधेपुरा जिला के चौसा मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बीती रात चोरों ने अपना जौहर दिखाने का प्रयास किया. चोरों ने मुख्य द्वार के ग्रिल का ताला तोड़ दिया और अंदर लॉकर को भी खोलने का प्रयास किया. हालांकि टुच्चे चोर लॉकर पर अपनी कलाकारी नहीं दिखा सके और करीब चौबीस लाख रूपये की चोरी होते-होते बची.
      बता दें कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के चौसा शाखा में विगत तीन वर्षों में चोरी का यह दूसरा प्रयास है. आज सुबह जब लोगों ने बैंक का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना बैंक कर्मियों और पुलिस को मिली.
      शाखा प्रबंधक छुट्टी में थे और आज पहुंचे हैं. हालांकि आसपास के कुछ लोगों का कहना है कि शाखा प्रबंधक के पास बहुत से लोगों का उठना-बैठना है और संभव है कि बैंक में इतने अधिक रूपये रहने की जानकारी बात-बात में लीक हो गई हो. जो भी मामले की तहकीकात पुलिस ने शुरू कर दी है.


ग्रामीण बैंक का टूटा ताला, लॉकर तक पहुंचे चोर ग्रामीण बैंक का टूटा ताला, लॉकर तक पहुंचे चोर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 10, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.