‘गणपति बप्पा मौरया’ की आवाज से गूँज रहा मधेपुरा

|ए.सं.|15 सितम्बर 2013|
पिछले साल से मधेपुरा जिले में शुरू गणपति महोत्सव का जोश इस बार भी भक्तों में खूब देखा जा रहा है. जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कचहरी में बड़ी महावीर स्थान परिसर में, सिंहेश्वर स्थान और मुरलीगंज में गणपति भक्तों की पूजा अर्चना देखते ही बनती है. दस दिनों तक चलने वाले मधेपुरा गणपति मौरया संघ द्वारा आयोजित इस महोत्सव में सबसे अधिक भीड़ प्रत्येक शाम होने वाली आरती में रहती है. करीब एक घंटे तक चलने वाली आरती में महिलाओं की भी भारी भीड़ रहती है.

      गणेश की भव्य प्रतिमा और पंडाल की भी खूबसूरती देखते ही बनती है और आरती के बीच से भक्तों की आवाज पूरे इलाके में गूँज उठती है, गणपति बप्पा मौरया, मंगल मूर्ति मौरया.

      भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी इन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित ढंग से पूजा-अर्चना में भाग ले सके.
‘गणपति बप्पा मौरया’ की आवाज से गूँज रहा मधेपुरा ‘गणपति बप्पा मौरया’ की आवाज से गूँज रहा मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 15, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.