खाद्य सुरक्षा लागू होने से मिलेगी बड़ी राहत: जिला कॉंग्रेस कमिटी

|मुरारी कुमार सिंह|07 सितम्बर 2013|
मधेपुरा जिला कॉंग्रेस कमिटी की आज की कार्यशाला में खाद्य सुरक्षा अध्यादेश को पूरी तरह ग़रीबों के हित में बताया गया. जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लागू होने से देश के 120 करोड़ में से 81 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा. इस योजना में ग़रीबों को तीन रूपये किलो चावल, दो रूपये किलो गेहूं और एक रूपया किलो मोटा अनाज मिलने लगेगा जो एक बड़ी राहत देने वाली बात है और इस योजना में अनाज आपूर्ति नहीं होने पर लाभुकों को सीधा भुगतान करने का भी प्रावधान है. यही नहीं गर्भवती तथा दुग्धपान कराने वाली महिलाओं को विशेष सहयोग के तहत छ: हजार रूपये कि राशि भी प्रदान की जायेगी.
      श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2009 में जारी घोषणापत्र में श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जो वायदे किये थे उन्हें उन्होंने पूरा कर दिया है.
      कार्यशाला में डा० अरूण कुमार, विष्णुदेव यादव विक्रम, राजीव कुमार यादव, अमर झा, कामेश्वर सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, शत्रुघ्न भगत, यशवंत कुमार मेहता, उमेश यादव, अयूब आलम, धीरेन्द्र साह, हाजी जाफरी, पन्ना लाल यादव, प्रमोद कुमार पप्पू, मधुकांत झा, शशिभूषण मंडल, अमित आचार्य, आनंद कुमार झा, लालन कुमार, युगेश्वर दास, खोखा सिंह, विनोद यादव, सेवादल के प्रवीण कुमार पारो आदि ने भी संबोधित किया.
खाद्य सुरक्षा लागू होने से मिलेगी बड़ी राहत: जिला कॉंग्रेस कमिटी खाद्य सुरक्षा लागू होने से मिलेगी बड़ी राहत: जिला कॉंग्रेस कमिटी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 07, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.