लुंज-पुंज व्यवस्था देख एडीएम ने दी नसीहत सीओ-बीडीओ को

|मटासं|08 सितम्बर 2013|
बाढ़ और आपदा पर जिला प्रशासन जिस तरह अभी ही गंभीर नजर आ रही है, वैसी गंभीरता पिछले वर्षों में नहीं देखी गई. आलमनगर मुख्यालय में आज आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई जिसमें मधेपुरा के एडीएम आपदा जयंत कुमार सिंह ने बाढ़ से सम्बंधित आसन्न समस्याओं पर वहां के अधिकारियों और आमलोगों से पूछताछ कर जायजा लिया.
      जायजा लेने के क्रम में वहां की व्यवस्था संतोषप्रद नहीं देखकर एडीएम श्री सिंह ने आलमनगर के बीडीओ और सीओ पर जमकर बरसे और उन्हें अविलम्ब सबकुछ ठीक करने को कहा गया. एडीएम ने सीओ और बीडीओ को एक-दूसरे को लाइफ जैकेट पहनाने कहा गया ताकि आपदा की स्थिति में लाइफ जैकेट पहनने और पहनाने के लिए किसी दूसरे की आवश्यकता न पड़े.
      कुल मिलाकर यथास्थितिवाद में भरोसा रखने वाले ऑफिसरों से मधेपुरा को मुक्ति मिल गई लगती है और ऐसा लगता है कि मधेपुरा विकास के रास्ते पर चल पड़ा है.
लुंज-पुंज व्यवस्था देख एडीएम ने दी नसीहत सीओ-बीडीओ को लुंज-पुंज व्यवस्था देख एडीएम ने दी नसीहत सीओ-बीडीओ को Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 08, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.