मेगा लोक अदालत रथ गाँव-गाँव के लिए रवाना

|संवाददाता|17 जुलाई 2013|
आगामी 27 जुलाई को मधेपुरा व्यवहार न्यायालय पम होने वाले मेगा लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के उद्येश्य से आज न्यायालय से एक मेगा लोक अदालत रथ रवाना किया गया. रथ को मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार ने फीता काटकर रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को आगमी लोक अदालत में आकर अपने मुक़दमे को सुलह के आधार पर निष्पादन करा लेने का सन्देश देगी.
      मालोम हो कि आगामी 27 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें टेलीफोन, बिजली विभाग, बैंक, जीवन बीमा, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम मामलों, वैवाहिक विवाद से सम्बंधित मामलों सहित सभी सुलाहनीय आपराधिक मामलों का निष्पादन किया जाएगा.
      इस अवसर पर परिवार न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार मलिक, एडीजे श्री योगेश नारायण सिंह, सीजेएम श्री कृष्ण बिहारी पाण्डेय, सब जज श्री राम सूरत, न्यायाधीश प्रभारी श्री दीपक कुमार आदि भी उपस्थित थे.
मेगा लोक अदालत रथ गाँव-गाँव के लिए रवाना मेगा लोक अदालत रथ गाँव-गाँव के लिए रवाना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.