फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ की ली गई मदद चोरी के उद्भेदन में

|संवाददाता|17 जुलाई 2013|
जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नं. 21, गुलजारबाग में एक शिक्षक के हर हुई चोरी में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की सहायता ली है. सीआईडी बिहार के विंग फिंगर प्रिंट ब्यूरो के विशेषज्ञ अनिल कुमार गुप्ता आज पटना से मधेपुरा पहुंचे और पीड़ित के घर के अंदर कई जगहों से चोरों के अंगुली के निशान लिए. उनके साथ ब्यूरो के एक अन्य फोटोग्राफी से सम्बंधित सदस्य भी मौजूद थे.
      शहर में चोरी की लगातार घटनाओं ने आमलोगों और पुलिस की नाक में दम कर दिया है और मधेपुरा पुलिस के लिए चुनौती बने चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब कई तकनीक का सहारा ले रही है.
फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ की ली गई मदद चोरी के उद्भेदन में फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ की ली गई मदद चोरी के उद्भेदन में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.