खतरनाक रेनकट से मधेपुरा-मुरलीगंज संपर्क खतरे में

 |संवाददाता|05 जुलाई 2013|
हादसा।मधेपुरा-मुरलीगंज के बीच एनएच 107पर बलुआहा नदी ब्रिज के पास रोड में बना एक खतरनाक रेनकट से खतरा मंडराने लगा है. वैसे तो इस सड़क में कई जगह खतरनाक रेनकट बन चुके हैं. पर बलुआहा नदी के पास बना ये रेनकट सबसे खतरनाक है और यहाँ कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना. यहाँ तक कि अगर समय रहते इसे मरम्मत नही किया गया तो मधेपुरा से मुरलीगंज का संपर्क कट सकता है.
बता दें कि वर्ष 2008 में कुसहा त्रासदी  में यहीं का पुल ध्वस्त हो गया था जिसके कारण कई साल तक लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पडा था.
सड़क पर बने इस जानलेवा रेनकट की मरम्मत की बात पर अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं जबकि अधिकारीगण भी इस सड़क से होकर गुजरते हैं. आखिरकार जब लोगों ने मुरलीगंज के अंचलाधिकारी को इसकी सूचना दी तब मुरलीगंज के अंचलाधिकारी रामोतार यादव ने स्थल का जायजा लिया और एनएच के अभियंता को सूचना देने की बात कही है.
खतरनाक रेनकट से मधेपुरा-मुरलीगंज संपर्क खतरे में खतरनाक रेनकट से मधेपुरा-मुरलीगंज संपर्क खतरे में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 05, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.