अगले महीने आंगनबाड़ी
सेविका-सहायिका का चयन होने वाला है. आवेदन लेने के बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार की
प्रथम सूची प्रकाशित कर दी गई है. अब जो उम्मीदवार नंबर 1 पर है, उससे भी बहुत
पैसा सीडीपीओ द्वारा डिमांड किया जा रहा है. वास्तव में, सीडीपीओ ने तो घूस का एक
मेन्यू ही तैयार कर दिया है. मेरी जानकारी के अनुसार जो रेट उनके द्वारा तय किया
गया है, वो कुछ इस प्रकार है:
1. सेविका: 2 लाख
2. सेविका, मिनी केन्द्र: 1 लाख
3. सहायिका: 50 हजार
जब कोई नंबर 1 उम्मीदवार भी उनके पास पहुँचती है और कहती
है कि मैं ‘एलिजिबल’ हूँ तो सीडीपीओ के द्वारा एक्सक्यूज दिया जाता है कि
तुम एलिजिबल हो, इसलिए तो तुम्हारा ही करेंगे. बस खुशी से मिठाई खाने के लिए एक
लाख-दो लाख रूपये दे दो.
हमें तो
आश्चर्य होता है कि ये अधिकारी लोग कहाँ की मिठाई खाते हैं कि उनकी मिठाई का रेट
लाखों में जाता है ?
(ई-मेल से एक पाठक)
सीडीपीओ खाती है 2 लाख की मिठाई !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 25, 2013
Rating:

ye baat to bilkul sahi but choklate ka pata nahi kaha se laya jata hai
ReplyDeleteYe to wahi baat ho gyi....
ReplyDeleteBhaad me jaye janta
apna kaam banta..
Ye to wahi baat ho gyi....
ReplyDeleteBhaad me jaye janta.
Apna kaam to banta..