कार्यस्थलों पर यौन शोषण को रोकने के लिए समिति की बैठक

|ए.सं.|27 मई 2013|
न्यायालय परिसर में यौन शोषण को रोकने के लिए आयोजित शिकायत समिति की आज हुई बैठक में ये कहा गया कि यदि इस तरह का कोई मामला प्रकाश में आता है तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी.
      विशाखा व अन्य बनाम राजस्थान सरकार के मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार मधेपुरा न्यायालय द्वारा गठित शिकायत समिति की मासिक बैठक में हालांकि किसी की ओर से इस सम्बन्ध में कोई शिकायत दाखिल नहीं किया. शिकायत समिति की अध्यक्षा व्यवहार न्यायालय की सहायक सुमन कुमारी ने बताया कि इस समिति में व्यवहार न्यायालय की दो महिला अधिवक्ता भी शामिल हैं ताकि न्यायालय आनेवाली महिलाओं के यौन शोषण पर भी नजर रखी जा सके. जिले में कार्यस्थलों पर होने वाले यौन शोषण को रोकने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है.
      बैठक में अन्य सदस्य न्यायालय कर्मी गुलाब प्रसाद यादव, अधिवक्ता कंचन कुमारी तथा अधिवक्ता सरोजनी कुमारी उपस्थित थीं.
कार्यस्थलों पर यौन शोषण को रोकने के लिए समिति की बैठक कार्यस्थलों पर यौन शोषण को रोकने के लिए समिति की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 27, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.