|आर.एन.यादव|27 मई 2013|
जिले में मनरेगा योजना में लूट थमने का नाम नहीं ले
रही. सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली गाँव में पुरानी ईंटों से मनरेगा योजना के
अंतर्गत सड़क बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सड़क में पुरानी ईंटों को
उखाड़ कर फिर से उसी सड़क में लगाया जा रहा है. बनाने वाले की हिम्मत तो देखिये इस
सड़क पर बने पुल को बगैर जमीन के अंदर ढलाई किये ही बना दिया है. ग्रामीणों ने इस
घटिया निर्माण का पुरजोर विरोध किया पर ठेकेदारों ने ग्रामीणों की एक न सुनी और
उसी तरह का घटिया निर्माण कराने पर आमादा है.
मधेपुरा
के डीडीसी मोहन राम इस बावत कहते हैं कि पुरानी ईंट से यदि ये काम हो रहा है तो
इसकी जाँच होगी.
पर
स्थानीय लोगों को अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही पर कोई भरोसा नहीं
है. कई लोगों का ये मानना है कि उच्चाधिकारियों के लिए मनरेगा की योजना कामधेनु
गाय की तरह है और जब-जब नए डीएम आते हैं तब-तब जांच कमिटी बनाई जाती है पर मनरेगा
में भ्रष्टाचार इन कमिटियों की कुछ और ही कहानी बयां करती है.
मनरेगा में लूट: पुरानी ईंट से बन रही सड़क
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2013
Rating:

No comments: