रिसता रहा ट्रांसफार्मर से तेल, कान में तेल डाल सोता रहा बिजली विभाग

|राजीव रंजन| 11 अप्रैल 2013|
मधेपुरा का बिजली विभाग इन दिनों कर्मचारियों की निष्क्रियता का शिकार है. जिला मुख्यालय के बाय पास रोड में गिरे एक ट्रांसफार्मर को समय से न उठाना विभाग की एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. दूरभाष केन्द्र के पास जब सड़क पर एक ट्रांसफार्मर पोल सहित गिरा तो विभाग को सूचित करने के बावजूद इसे दो दिनों तक सड़क पर ही छोड़ दिया गया. ट्रांसफार्मर से तेल भी लगातार रिसता रहा जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा था. ट्रांसफार्मर से लगे तार को तो विभाग के कर्मचारी काट कर ले गए पर सड़क पर गिरा ट्रांसफार्मर आवागमन को भी बाधित करता रहा.
      जाहिर सी बात है जो कर्मचारी उड़े फेज बनाने के लिए बख्शीश तलाशता हो उन्हें इस काम को करने की जरूरत कहाँ महसूस होगी. लोगों को परेशानी होती है तो हुआ करे.
रिसता रहा ट्रांसफार्मर से तेल, कान में तेल डाल सोता रहा बिजली विभाग रिसता रहा ट्रांसफार्मर से तेल, कान में तेल डाल सोता रहा बिजली विभाग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 11, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.