संवाददाता/04/01/2013
जिले के मधेपुरा सहरसा पथ पर भिरखी पुल के पास आज
सुबह उस समय एक सायकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया जब तेज गति से जा रहे ट्रक का
ड्राइवर अचानक ट्रक को रोक नहीं पाया.
प्रत्यक्षदर्शियों
के अनुसार ट्रक के चक्के से फंसा सायकिल सवार काफी दूर तक घिसटता चला गया और
घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया जिसे बाद में
पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया. समाचार लिखे जाने तक मृत सायकिल सवार की पहचान
नहीं हो पाई थी.
ट्रक के धक्के से सायकिल सवार की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2013
Rating:

No comments: