बच्चों में देशभक्ति का जज्बा: ठंढ की नहीं है परवाह

(26 जनवरी 2013 06:15 सुबह)
जिले भर में ठंढ का कहर जारी है. बड़े-बुजुर्ग जहाँ ऐसे में बहुत ही सावधानी बरत रहे हैं वहीं बच्चों को आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर ठंढ की कोई परवाह नहीं है. सुबह पांच बजे से प्रभात फेरियों के लिए इनकी चहलकदमी सड़कों पर देखी गई. देशभक्ति का जज्बा मानो इनके सर चढ कर बोल रहा हो. अपने-अपने स्कूल ड्रेस में और तिरंगे की पट्टी ऊपर से लपेटे बच्चों का कतार में सड़क पर चलने को देखकर लोग बरबस ही ठहर जाते हैं. जिला मुख्यालय के स्कूलों की प्रभात फेरियां जिला मुख्यालय स्थित पूर्णियां गोला के पास से गुजरेगी जहाँ निर्णयकर्ता यह निर्णय लेंगे कि किस स्कूल को इस मामले पर कौन सा स्थान दिया जाय.
      ठंढी हवा के बहने और कंपकंपाती ठंढ के बावजूद छात्र-छात्रा उत्साह में हैं बिना यह जाने कि कैसे देश के कई नेता और अधिकारी अपना पेट भरने के चक्कर में देश को खोखला करते जा रहे हैं.
(वि० सं०)
बच्चों में देशभक्ति का जज्बा: ठंढ की नहीं है परवाह बच्चों में देशभक्ति का जज्बा: ठंढ की नहीं है परवाह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.