छेड़खानी से नहीं डरें 9431822997 पर कॉल करें

वि० सं०/31/12/2012
महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर मधेपुरा पुलिस प्रशासन बेहद गंभीर हो चुका है. आये दिन मधेपुरा शहर और इलाके से छेड़खानी आदि की भी छोटी-मोटी घटनाओं की खबर आती रहती है. माना जाता है कि ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध न कर पाना भी ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण है. मधेपुरा जैसे क्षेत्र की लड़कियां बदनामी के भय से भी आवाज नहीं उठा पाती थी और मानसिक दिवालिएपन के शिकार मनचलों के मन में भी भी यही बात जमी रहती थी कि लड़की समाज में बदनामी के डर से कहीं कुछ नहीं बोलेगी. हालांकि मधेपुरा की कई लड़कियों ने इस पुरानी सोच को त्याग मनचलों की सरेआम धुनाई भी की है.
            पर अब दिल्ली जैसी घटना की गूँज जब इस इलाके में भी खासे तौर पर है तो अब अधिकाँश लोगों का मानना है कि महिलाओं को इस मामले में सख्त हो जाने की जरूरत है. विरोध करें दुष्कर्मियों और मनचलों का. पुलिस की मदद लें, मधेपुरा की पुलिस आपके साथ है.
            पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह की ओर से यह अपील जारी की गई है कि छेड़खानी जैसी घटनाओं पर लड़कियां तुरंत सीधे उनके मोबाइल (9431822997) पर कॉल कर सूचित करें या फिर परेशानी हो रही हो तो एसएमएस करें. पुलिस घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंचेगी. फिर आप होंगे सुरक्षित और मजनूँ जायेंगे अपनी वाजिब जगह यानि हाजत.
छेड़खानी से नहीं डरें 9431822997 पर कॉल करें छेड़खानी से नहीं डरें 9431822997 पर कॉल करें Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 31, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.