45 लाख गटके आरोपी कॉलेज सचिव के खिलाफ आमरण अनशन

 नि० प्र०/29/11/2012
मधेपुरा के डा० नारायणी उपेन्द्र यादव इंटर कॉलेज फुलकाहा के दर्जनों शिक्षकों और कर्मचारियों ने कॉलेज के सचिव के खिलाफ कॉलेज के गेट पर ही आमरण अनशन कर दिया. अनशनकारी शिक्षकों का आरोप है कि सरकार से मिले अनुदान की राशि को सचिव उपेन्द्र नारायण यादव ने कॉलेज के प्राचार्य हरेराम साह से जबरन खाली चेक पर हस्ताक्षर कर खुद गटक लिया है जबकि इस राशि से कॉलेज के शिक्षक तथा कर्मचारियों का वेतन भुगतान होना था. यह राशि 45 लाख रूपये हैं जिसे सचिव उपेन्द्र नारायण यादव ने शिक्षकों और कर्मचारियों का भुगतान नहीं करके खुद रख किया है.
            कॉलेज के सचिव के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारियों की मांग थी कि कॉलेज के सचिव के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही हो साथ ही साथ उन्हें उनके अनुदान की राशि भी दिलाई जाय. सूचना मिलने पर आज मधेपुरा के सदर एसडीओ संजय कुमार निराला अनशन स्थल पर पहुंचे. समस्याओं को उन्होंने ध्यान से सुना और उसके बाद पन्द्रह दिनों में जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया. एसडीओ के आश्वासन के बाद अनशनकारी पीड़ित शिक्षक और कर्मचारियों ने आज अनशन खत्म कर दिया.
            बता दें कि मधेपुरा समेत पूरे बिहार में शिक्षा माफियाओं द्वारा कई कॉलेज खोलकर जहाँ अंधाधुंध पैसे कमाए जा रहे हैं वहीं शिक्षा के स्तर को भी इन माफियाओं ने नाश करके छोड़ रखा है.
45 लाख गटके आरोपी कॉलेज सचिव के खिलाफ आमरण अनशन 45 लाख गटके आरोपी कॉलेज सचिव के खिलाफ आमरण अनशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.