‘रोक नहीं सकते हैं पर आपदा के प्रभाव को कम तो कर सकते हैं’

नि० सं०/13/10/2012
आज अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर किश्चियन अस्पताल ईएचए में हुए एक कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि हम भले ही आपदा को नहीं रोक सकते हैं पर इसके प्रभाव को कम तो जरूर ही कर सकते हैं. श्री कुमार ने कहा कि आपदा से बचाव की जानकारी हम सिर्फ अपने तक ही सीमित नहीं रखें बल्कि उसे परिवार के सारे सदस्यों को भी भलीभांति दें ताकि विषम परिस्थिति से लड़ने में परिवार का एक-एक सदस्य सक्षम हो सके.
            कार्यक्रम का उदघाटन एडीएम आपदा अजय कुमार इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक धर्मेन्द्र सिंह, जिला संयोजक विनय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर ईएचए के आलोक नायक, वर्ल्ड विजन से सुकांत नाग, इफिकोर से डमरूधर सेट्ठी, योग सेवा सदन से रणवीर सिंह, रंजीत रंजन, उदय कुमार, लोक भारती के रूपेश कुमार, सीएसडव्ल्यूआर के जेपी सिन्हा आदि की उपस्थति महत्वपूर्ण थी.
‘रोक नहीं सकते हैं पर आपदा के प्रभाव को कम तो कर सकते हैं’ ‘रोक नहीं सकते हैं पर आपदा के प्रभाव को कम तो कर सकते हैं’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 13, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.