थानेदार पर होगी कार्यवाही और दुष्कर्मियों को दिलाएंगे सजा:एसपी

रूद्र ना० यादव/23 अगस्त 2012
उदाकिशुनगंज के गोपालपुर बलिया बासा में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस अधीक्षक सख्त कदम उठाते हुए खुद इसकी जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में में कल पुलिस अधीक्षक ने खुद घटना क्षेत्र जाकर मामले की गहरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस मामले के दोषियों को तो बख्शा नहीं ही जाएगा साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी भी नपेंगे.एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि जिस समय गैंगरेप की उक्त घटना घटी थी उस समय उदाकिशुनगंज थाने में मामले क्यों नहीं दर्ज हुए, इसकी जांच गहराई से की जा रही है और तत्कालीन थानाध्यक्ष मिथिलेश राय जो वर्तमान में बेलारी ओपी में पदस्थापित हैं, उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु फ़ाइल खोल दिया गया है और उनके कार्यकलाप की जांच अलग से की जा रही है.रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.और दो बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.किसी भी सूरत में आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे.स्पीडी ट्राइल के माध्यम से उन्हें सजा दिलाई जायेगी.
सुनें  क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने, यहाँ क्लिक करें.
थानेदार पर होगी कार्यवाही और दुष्कर्मियों को दिलाएंगे सजा:एसपी थानेदार पर होगी कार्यवाही और दुष्कर्मियों को दिलाएंगे सजा:एसपी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2012 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.