![]() |
बेटी कोमल के साथ मीना:चाहिए न्याय |
संवाददाता/23 अगस्त 2012
स्थानीय महिला कॉलेज के एक लेक्चरर की पहली पत्नी के
रहते उसकी इच्छा के विरूद्ध दूसरी शादी कर लेने और पहली पत्नी को प्रताड़ित करने का
मामला प्रकाश में आया है.जिला मुख्यालय के साहुगढ़ दुल्हाराम टोला टोला के सुनील
कुमार यादव की शादी वर्ष 1987 में श्री मती मीना सिन्हा के साथ हुई जिससे एक लड़की
भी हुई थी.बेटी कोमल की उम्र अभी सोलह साल है.पर बताते हैं कि बेटे की चाह में
सुनील यादव की दूसरी शादी वर्ष 2011 में करा दी गयी.दूसरी पत्नी अभिलाषा से सुनील को
एक लड़का भी हुआ पर लड़के की मृत्यु हो गयी.मीना सिन्हा बताती है कि बस उसके बाद से
सुनील उसके साथ मारपीट करने लगा और दहेज की भी मांग करने लगा.अब सुनील और उसकी
दूसरी पत्नी मिलकर मीना और उसकी बेटी कोमल को घर से बाहर निकलने की धमकी देते हैं.
मीना
सिन्हा ने इस मामले को लेकर मधेपुरा के महिला थाने में केस दर्ज करवा कर पति के
खिलाफ कार्यवाही की थी और बाद में महिला हेल्पलाइन के माध्यम से न्यायालय से इस
मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है.हेल्पलाइन की परियोजना पदाधिकारी पायल
प्रकाश ने बताया कि मीना सिन्हा के इस मामले को लेकर घरेलू हिंसा अधिनियम के
अंतर्गत जिले का पहला केस न्यायालय में दर्ज हुआ है.
देखा जाय
तो ऐसे मामलों में अक्सर पीड़ित पत्नियों द्वारा पतियों के खिलाफ दुर्भावना से
ग्रस्त होकर बढ़ा-चढ़ा कर मामले दर्ज कराये जाते हैं और पति को जेल भिजवा कर सबक
सिखाने की कोशिश की जाती है,पर घरेलू हिंसा अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कराये वाद में
सिर्फ राहत की मांग की जाती है.अब देखना यह है कि मीना को न्यायालय उसके पति से कब
न्याय दिलवा पाती है.
लेक्चरर ने पहली पत्नी और बेटी को छोड़ रचाई दूसरी शादी:मामला दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2012
Rating:

No comments: