संवाददाता/04 अगस्त 2012
जिले के उदाकिशुनगंज थाना के बलिया बासा गोपालपुर की रंजू (काल्पनिक नाम) के साथ न सिर्फ दुष्कर्म हुआ बल्कि रंजू अब ये भी बता पाने में असमर्थ है कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का असली पिता कौन सा दुष्कर्मी है.घटना बीते मार्च में तब घटी जब गरीबी की मार झेल रहे रंजू मवेशी के लिए घास काटने गयी थी.गाँव के ही लालो शर्मा रंजू को जबरदस्ती जवाहर शर्मा के रैंचा के खेत में खींच कर ले गया और जवाहर के सहयोग से लालो ने रंजू के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया.उसके बाद दोनों ने रंजू को धमकी दी और कहा कि यदि किसी को इस बात की जानकारी दी तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा.रंजू भय से चुप रह गयी.
पर दुष्कर्मी लालो का मन इतने से भी नहीं भरा.उसने उसके बाद रंजू को उसके साथ शादी कर लेने का विश्वास दिलाकर अपने बथान में उसके साथ दुष्कर्म को लगातार अंजाम देता रहा.यही नहीं लालो के सहयोगी गाँव के जवाहर शर्मा, विजय शर्मा और राजेश शर्मा भी भय दिखाकर रंजू का शारीरिक शोषण करने लगे.इस बीच रंजू गर्भवती हो गयी.
रंजू के गर्भवती होने पर चारों दुष्कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी.अप्रैल के इक्कीस तारीख शनिवार को लालो शर्मा ने एक ग्रामीण चिकित्सक को बुला लिया और रंजू पर गर्भपात का दवाब देने लगा.रंजू ने अब गर्भपात न कराने और लालो पर शादी का दवाब डालने लगी.तब चारों अभियुक्तों ने रंजू को खींचकर डॉक्टर के पास दवा पिलाने ले जाना चाहा.रंजू के हल्ला पर लोग जुटे तो सभी अभियुक्तगण वहाँ से भाग निकले.बताते हैं कि गाँव में उसी दिन इस मामले को लेकर पंचायत बैठी, पर अभियुक्तों ने वहाँ भी हमला कर पंचायत नहीं होने दिया.मामला उदाकिशुनगंज थाना ने नहीं लिया तो पीडिता ने न्यायालय का शरण लिया जहाँ रंजू ने अपने साथ बीती सारी घटनाओं को रखा. अब मामला उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्यां 92/2012 के रूप में दर्ज है.दुष्कर्मी गाँव से फरार बताए जाते हैं.
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म,हुई गर्भवती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2012
Rating:

No comments: