“पंगु बना है बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय”

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का एक गौरवमयी इतिहास है.इसके अंतर्गत सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज, अररिया आदि जिलों के महाविद्यालय आते हैं.जिसमे पढाई करने वालों में शहरी ही नहीं वरन सुदूर ग्रामीण इलाकों के छात्र भी हैं.विश्वविद्यालय के अंतर्गत कला, विज्ञान, वाणिज्य विषयों के अलावे कई व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे बीसीए आदि की भी पढाई होती है.लेकिन आज के माहौल में देश और राज्य को अनगिनत नामचीन हस्तियाँ देने वाला यह विश्वविद्यालय बदहाली के आंसू रो रहा है.विश्वविद्यालय की दशा सुधारने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बड़े बड़े दावे किये हैं.लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है.हमारे प्रतिनिधियों को मीटिंग, सेमिनारों, भाषणबाजी से फुर्सत ही कहाँ है कि वे हम छात्रों की अभिव्यक्ति को समझ सके.लोकतंत्र के मंदिर के रूप में जाने जाने वाले इस विश्वविद्यालय में मानो इन प्रतिनिधियों ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को नेस्तनाबूद करने की जिद ठान ली है. छात्रों की समस्याओं को ये हमेशा ही दबाते आ रहे हैं.तभी तो विगत कई वर्षों से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं.लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव की जगह हमारे राज्य के राजा अंकों के आधार पर मनोनयन का झुनझुना थमाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ये भी हो जाए इसका संशय बरकरार है.हर बार तमाम छात्र संगठन ने इसको लेकर आवाज उठाई है, लेकिन छात्र राजनीति की ही उपज हमारे माननीय को नया नेतृत्व उभरने का खतरा दिखाई दे रहा है.जिसका नतीजा है कि आज छात्र बुनियादी सुविधाओं जैसे विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों की कमी जर्जर हो चुके शैक्षणिक भवनों, पुस्तकालयों का अभाव, स्वच्छ पेयजल, शौचालयों का अभाव जीर्ण-शीर्ण पड़ा छात्रावास, छात्रों की सुरक्षा जैसे विषयों को लेकर आंदोलन को मजबूर हैं.हर बार परिसर के अशांत होने पर हमारे नीति निर्धारक छात्रों पर नयी पीढ़ी का मनमानापन का दोष गढ़कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ लेते हैं.लेकिन छात्र समस्याओं का समाधान की दिशा में एक कदम भी उठाने में इन्हें परहेज है.आज हमारा मंडल विश्वविद्यालय छात्रों से मोटी फीस लेकर कदाचार पूर्ण परीक्षा का सञ्चालन कर सर्टिफिकेट बांटने का एक मशीन बन गया है.यही कारण है कि आज भी हमारे पड़ोसी देश तथा प्रांत के छात्र भी अव्वल सर्टिफिकेट लेने हेतु विश्वविद्यालय में नाम दर्ज कराते हैं.रहे अपने लेट लतीफी, लचर, कामचलाऊ एवं अस्थिर नेतृत्वकर्ता के अभाव में विश्वविद्यालय अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा है.

  --श्रीकांत राय, छात्र नेता, एनएसयूआई
“पंगु बना है बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय” “पंगु बना है बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय” Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2012 Rating: 5

4 comments:

  1. @Srikant Rai...Jara ye batao BNMU ka kya gauravmayi itihas raha hai..sach toh yeh hain ki yahan bas exam hote hain aur degree banti jati hai..BNMU ka kya pure Bihar ka yahi hal hai..jisko dekhi woh higher studies ke liye bahar jana chahta hai..bas quantity hai ,quality door door tak nahi..

    ReplyDelete
  2. bhai sahab agar aap bnmu k student hai to aapko iske itihas k bare me janna chahiye.

    ReplyDelete
  3. bhai sahab agar aap bnmu k student hai to aapko iske itihas k bare me janna chahiye.

    ReplyDelete
  4. bhai sahab ..jahan tak mujhe pata hai BNMU-Madhepura,Tilka Manjhi-Bhagalpur, Jaiprakash-chapra, sidhu kanu-dumka,Vinob bHave--Hazaribag etc sab lalooji ke samay mein University baney they...ye sare university kewal degree batne ka kam karte hain..acadmics mein inka koi sthan nahi hai... Han University banane ke liye Laloo Yadav credit le sakte hain...

    ReplyDelete

Powered by Blogger.