जनसंख्यां रोकने को नसबंदी और बंध्याकरण पर जोर

आरिफ आलम/11 जुलाई 2012
आज विश्व जनसंख्यां दिवस के मौके पर चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार कल्याण पखवारे का उदघाटन किया गया.उदघाटन करते हुए उदाकिशुनगंज के एसडीओ मुकेश कुमार ने इस अभियान में आशा कार्यकर्ताओं और सेविकाओं की भूमिका को अहम बताया.11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस पखवारे में आशा और सेविकाएं अपने क्षेत्रों में बढ़ती जनसंख्यां के कुप्रभाव से लोगों को अवगत कराएंगी और उन्हें दिए गए टारगेट पर वे मिहनत करेंगी.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक आशा और सेविका को अपने पोषक क्षेत्र से पांच-पांच महिलाओं को बंध्याकरण के लिए लाने का भार सौंपा गया है,साथ ही वे दो-दो पुरुषों को भी नसबंदी के लिए तैयार करेंगी.इसके बदले में उन्हें सरकार से सहयोग राशि भी मिलनी है.मौके पर दस एएनएम, 89 सेविकाएँ और 98 आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं.
     चौसा में परिवार कल्याण पखवारे के उदघाटन के इस अवसर पर एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार, चौसा के बीडीओ संजय कुमार,पीएचसी प्रभारी हरिनन्दन प्रसाद, बीएचएम संजीव कुमार, बीसीएम दिलीप कुमार झा, बीएम चन्दन कुमार, बीसीसी मो० राशिद, बीएमसी धीरज कुमार, प्रेमशंकर आदि उपस्थित थे.
जनसंख्यां रोकने को नसबंदी और बंध्याकरण पर जोर जनसंख्यां रोकने को नसबंदी और बंध्याकरण पर जोर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 11, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.