हाथ में सिगरेट मुंह में पान है
मशहूर ये शैतान है  
ये स्टुडेंट की पहचान है.
पढ़ना इसे आता नहीं 
क्लास कभी जाता नहीं
ये स्टुडेंट की पहचान है.
जलसों में सबसे आगे है. 
नारों में सबसे आगे हैं 
इम्तिहान में नक़ल इसकी आन है 
रात में दारु इसकी शान है.
ये स्टुडेंट की पहचान है.
लड़कियों के पीछे है पड़ा 
जो लड़की गुस्सा हो जरा 
तब ये बनता भाई जान है
--भवेश कुमार यादव, मधेपुरा
ये स्टुडेंट की पहचान है..///भवेश कुमार यादव
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 22, 2012
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 22, 2012
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 22, 2012
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 22, 2012
 
        Rating: 
 
 



 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
भवेश तुने बहुत ही सरल शब्द में बहुत कुछ लिख दिया तेरा विचार बहुत ही अच्छा है.मई तुमसे यही आशा करता हू की तुम आगे भी इसी तरह लिखोगे.
ReplyDelete