अपराधी मनोवृत्ति के लोग दिन-रात नए-नए तरीके ढूँढने
की फ़िक्र में लगे रहते हैं.क्या करें कि अपराध के विषय में अच्छे अंक ला सकें.और
मधेपुरा में आज दिन में इजाद हुआ नया तरीका.जिला मुख्यालय स्थित वेद व्यास कॉलेज
के कर्मचारियों को आज उस समय विचित्र और कष्टकारक स्थिति से सामना करना पड़ा जब वे
बगल के कुछ लोग वेद व्यास कॉलेज की जमीन में जबरन दीवाल दे रहे थे.बात तू-तू
मैं-मैं से जब बढ़ने लगी तो अचानक बगल के उन दबंगों ने अपने घर से मिर्च का पाउडर
इन रोकने वाले कर्मचारियों की आखों में झोंक दिया.आँख मलते हुए ये कर्मचारी जब
बिलखने लगे तो वे दबंग इन्हें पीटने लगे.बुरी तरह से पिटा रहे इन कर्मचारियों की
आँखों में मिर्च का पाउडर होने के कारण इन्हें भागने का रास्ता भी नहीं सूझ रहा
था.अंत में वारदात को स्वस्थ आँखों से देख रहे कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया और
इन्हें और ज्यादा पिटने से बचाया.पर तब तक इन कर्मचारियों की हालत बहुत ही नाजुक
हो चली थी.इन्हें उठा कर सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया, जहाँ इनका इलाज चल रहा है.
मामला
मधेपुरा थाना में दर्ज कर लिया गया और प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद किया गया
है.
आँखों में मिर्च-मसाला झोंककर की पिटाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2012
Rating:


No comments: