१६ मई के चुनाव के लिए कुल १३४ प्रत्याशियों ने किया नामांकन

एसडीओ संजय कुमार निराला
संवाददाता/२४ अप्रैल २०१२
मधेपुरा नगर परिषद् के कुल २६ वार्डों के सदस्यों के लिए नामांकन नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी हो गयी है.आज ७० नामांकन के साथ ही कुल अभ्यर्थियों की संख्यां १३४ हो गयी है.इसी माह के १६ तारीख से चलने वाले नामांकन प्रक्रिया में आज से पहले ६४ प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था.सदर एसडीओ संजय कुमार निराला से मिली जानकारी के अनुसार कल और परसों इन नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी का काम होगा.३० अप्रैल तक नामांकन वापसी की तिथि होगी.तत्पश्चात ०२ मई तक प्रतीक आबंटन के साथ निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची प्रकाशित होगी.१६ मई को होने वाले इस चुनाव के लिए कुल ४३ बूथ बनाए गए हैं.एसडीओ ने आगे बताया कि आदर्श आचार संहिता व सभी नियमावली सभी १३४ प्रत्याशी को उपलब्ध करा दिया गया है.वैसे प्रत्याशी जिनपर मुकदमा लंबित है, की सूची स्पीडी ट्राइल हेतु जिला प्रशासन को नामांकन की छायाप्रति के साथ प्रेषित कर दिया गया है.श्री निराला ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा.प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.आदर्श अचार संहिता में किसी सरकारी या प्राइवेट घरों पर पोस्टर न चिपकाना, व्यय का समुचित हिसाब रखना आदि है.
१६ मई के चुनाव के लिए कुल १३४ प्रत्याशियों ने किया नामांकन १६ मई के चुनाव के लिए कुल १३४ प्रत्याशियों ने किया नामांकन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 24, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. मधेपुरा की बुद्धिजीवी जनता इस बार अपनी काबिलियत का परिचय जरुर देगी /जात - पात ,अपने - पराये की हद से परे एक योग्य उम्मीदवार चुनना हमारा दायित्व है और अगर हम ऐसा कर पाने में असफल रहे तो यह एक जागरुक जनता न होने का प्रमाण होगा /

    ReplyDelete

Powered by Blogger.