संजय
कुमार/२५ अप्रैल २०१२
कल शाम
की इस दोहरे हत्याकांड से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं और ये जिले में बढते
अपराध को दर्शा रहा है.घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम ४.३० बजे
मुरलीगंज थाना के पोखराम गाँव में नवटोलिया से पूरब भरना पर वटवृक्ष के नीचे
अपराधी छवि के व्यक्ति केदार यादव और उसके साले कितो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी
गयी.दोनों ही व्यक्ति पुलिस की नजरों में अपराधी छवि के थे और कई संगीन हत्या और
लूटपाट की वारदात में शामिल थे.बताया जाता है कि कई बार इनके घर की कुर्की-जब्ती
भी की गयी थी.घटना स्थल पर पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि केदार और कितो
की हत्या आपसी दुश्मनी का नतीजा है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन
व्यक्तियों ने इनकी हत्या की वे पहले इन्हें वृक्ष के पास ले गए और इन्हें अपनी
रायफल दिखाने को कहा.रायफल देखने के दौरान हत्यारों ने इनकी लोडेड रायफल को छीनकर
दोनों को गोली मार दी.पुलिस छानबीन में लगी है.
मामला भले ही आपसी दुश्मनी का हो,पर एक साथ दो
हत्या का होना जिले में नए एसपी के द्वारा चलाये गए अपराध नियंत्रण कार्यक्रम को
एक बड़ा झटका है.
एक साथ दो की हत्या:इलाके में दहशत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 25, 2012
Rating:
No comments: