यूनिसेफ के डॉक्टर ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक के साथ की बदतमीजी

उपाधीक्षक डा० तम्बाखूवाला
राकेश सिंह/१७ अप्रैल २०१२
बिहार में लूट-पाट का अड्डा बन चुके यूनिसेफ के अधिकारी अब दादागिरी दिखाने से भी बाज नहीं आते हैं.कल सदर अस्पताल की एक दुखद घटना ने यह दर्शा दिया है कि यूनिसेफ का एक कॉन्ट्रेक्ट डॉक्टर किस तरह बुजुर्ग और अनुभवी चिकित्सक की बेईज्जती कर देता है.
       सदर अस्पताल मधेपुरा के उपाधीक्षक गोविन्द प्रसाद तम्बाखूवाला ने मधेपुरा टाइम्स को पूरी घटना सुनाते हुए कहा कि कल डा० तारीख अहमद, नियोनेट कोर्डिनेटर प्रतिनियुक्त सहरसा सदर अस्पताल मधेपुरा आये और सीधे प्रसव कक्ष में घुस गए.वहाँ  उन्होंने रेडिएंट वार्मर को देखा और एक रेडियेंट वार्मर को शल्य कक्ष में लगाने का आदेश दिया.इसपर तम्बाखूवाला ने ये कहा कि उन्हें यूनिसेफ या विभाग से शल्य कक्ष में इसे लगाने का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, आदेश मिल जाएगा तो उसे लगा दिया जाएगा. बस इतनी सी बात पर डा० तारीख ने उनसे अभद्र भाषा में बात करनी शुरू कर दी और प्रसव कक्ष के कर्मचारियों को चिल्ला कर डांटना शुरू कर दिया.आपत्ति करने पर डा० तारीख ने डा० तम्बाखूवाला को गाली देना शुरू किया.इस पूरे घटनाक्रम में सबसे खराब बात ये रही कि ये सारा माजरा रीजनल डायरेक्टर शशि रानी के सामने हुआ,जिनके साथ डा० तारीख यहाँ पहुंचे थे.रीजनल डायरेक्टर ने इतनी बड़ी घटना को मामूली समझ कर नजर अंदाज कर दिया.
    डा० गोविन्द प्रसाद तम्बाखूवाला जैसे मृदुभाषी और बुजुर्ग डॉक्टर के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को सदर अस्पताल मधेपुरा के कर्मचारियों ने गंभीरता से लिया है और बदतमीजी करने वाले डा० तारीख की शिकायत यूनिसेफ के बिहार प्रमुख सर जॉन ओताम्ब्रो ओकोरो को फैक्स भेजकर किया है जिसमें इनलोगों ने कहा कि यदि डा० तारीख अहमद के विरूद्ध एक्शन नहीं लिया जाता है तो वे आंदोलन पर उतारू होंगें.
   एक बड़ी बात यहाँ यह सामने आती है कि सरकार की अस्पताल व्यवस्था एक स्थायी व्यवस्था है और यूनिसेफ जैसी संस्था को इनसे मिलकर काम करना होता है.देखा जाय तो यूनिसेफ के कई अधिकारी जो आमतौर पर पहले छंटे हुए बेरोजगार किस्म के होते हैं पर यहाँ आकर फंडों की लूटपाट से की गयी कमाई का नशा उनपर इस कदर छा जाता है कि उन्हें अपने मुंह पर लगाम तक नहीं रहता है.आवश्यकता है ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की ताकि सदर अस्पताल जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके.
यूनिसेफ के डॉक्टर ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक के साथ की बदतमीजी यूनिसेफ के डॉक्टर ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक के साथ की बदतमीजी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 17, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.