संवाददाता/०७ मार्च २०१२
जिले पहली बार प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और वेब मीडिया के दर्जनों मीडियाकर्मी एक साथ जमा हुए और होली मिलन समारोह मनाया. ‘दैनिक हिन्दुस्तान’ के कार्यालय में रंग और गुलाल से सराबोर माहौल में सबों ने जम कर एक दूसरे को होली की बधाईयां दी और मिठाइयाँ खिलाईं. दरअसल इस तरह के मिलन समारोह की आवश्यकता तो सभी पत्रकार महसूस कर रहे थे
पर वर्षों से शुरुआत नहीं हो पा रही थी. ‘दैनिक हिन्दुस्तान’ के ब्यूरो चीफ अमिताभ ने सबों को अपने कार्यालय आमंत्रित किया और फिर यहाँ होली का जो शमां बंधा वो अभूतपूर्व रहा.चुटकुलों और जोगीरा के दौर में समय का मानो पता ही नहीं चला और ठहाकों से पूरा वातावरण गूंजता रहा.
पर वर्षों से शुरुआत नहीं हो पा रही थी. ‘दैनिक हिन्दुस्तान’ के ब्यूरो चीफ अमिताभ ने सबों को अपने कार्यालय आमंत्रित किया और फिर यहाँ होली का जो शमां बंधा वो अभूतपूर्व रहा.चुटकुलों और जोगीरा के दौर में समय का मानो पता ही नहीं चला और ठहाकों से पूरा वातावरण गूंजता रहा.
इस अवसर पर दैनिक हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ अमिताभ, सहारा टीवी तथा मधेपुरा टाइम्स के प्रधान संपादक रूद्र ना० यादव, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ दिनेश कुमार, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ रूपेश कुमार, प्रदीप कुमार झा (दैनिक जागरण), मनीष कुमार सहाय वर्मा (हिन्दुस्तान), बंटी सिंह ( हिन्दुस्तान), संजय परमार (हिन्दुस्तान), संत कुमार (प्रभात खबर), सुभाष सुमन (हिन्दुस्तान), मनीष वत्स(हिंदुस्तान), रवि कुमार (हिन्दुस्तान), चन्दन (प्रभात खबर), संजय परमार (हिन्दुस्तान), राकेश झा (दैनिक जागरण), पृथ्वीराज यदुवंशी (जागरण), तूर बसु( जागरण), राजेश कुमार (हिन्दुस्तान) के अलावे अन्य कई संवाददाता उपस्थित थे.
मधेपुरा के मीडियाकर्मियों ने मनाया होली मिलन समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 07, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 07, 2012
Rating:

No comments: