सुपौल जिले के भीमपुर थाना के जीवछपुर पंचायत की बिंदा देवी ने पति के साथ हुए झगड़े के बाद किये आत्मदाह में अपनी दो वर्ष की मासूम बेटी मनीषा को भी नही बख्शा.आत्मदाह के समय बिंदा ने मासूम मनीषा को अपने सीने से सटा रखा था.कल दिन के दस बजे जब बिंदा ने अपने को आग के हवाले किया तो उस समय पति दीपनारायण मुखिया घर से बाहर था और
सास भी किसी काम से निकली थी.घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बिंदा देवी दीपनारायण मुखिया की दूसरी पत्नी थी और पहली पत्नी कुषा त्रासदी के दौरान मौत का शिकार हो गयी थी.परिवार काफी गरीब था और आर्थिक तंगी झगड़े की मुख्य वजह थी.बिंदा ने जब खुद और बेटी के शरीर पर किरासन तेल छिड़क कर आग लगाया तो रहने की छोटी झोंपड़ी भी जल गयी.जबकि पुलिस का मानना है कि यह मौत खाना बनाने के समय आग लगने से हुई है.जो भी हो,महिला के साथ मासूम की जान जाने से इलाके के लोग सदमे में हैं.

पति से झगड़े में बेटी संग पत्नी ने किया आत्मदाह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 07, 2012
Rating:

No comments: