रिटायरमेंट के समय वातावरण को गंभीर न बनावें:जिला न्यायाधीश

हुए अवकाशप्राप्त
संवाददाता/०१ मार्च २०१२
रिटायरमेंट एक निश्चित घटना है,इसमें वातावरण को गंभीर बनाना उचित नहीं है.इस समय वातावरण को हल्का बनाकर रखना चाहिए.उक्त बातें मधेपुरा के जिला न्यायाधीश मो० अकरम रिजवी ने कल व्यवहार न्यायालय के एक साथ तीन कर्मचारियों के अवकाशप्राप्त करने के समय कही.व्यवहार न्यायालय के तृतीय वर्गीय कर्मचारी रामदेव पंडित,चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजेन्द्र यादव तथा गोरेलाल टुडू के अवकाशप्राप्त करने पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश ने कहा कि किसी कर्मचारी के लिए बहुत ही खुशी की बात ये होनी चाहिए कि उसने लंबी सरकारी सेवा अच्छे ढंग से पूरी कर ली.
     इस अवसर पर न्यायालय के सभी पदाधिकारी तथा कर्मचारीगणों ने तीनों अवकाशप्राप्त करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी.
रिटायरमेंट के समय वातावरण को गंभीर न बनावें:जिला न्यायाधीश रिटायरमेंट के समय वातावरण को गंभीर न बनावें:जिला न्यायाधीश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 01, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.