विभाजित मिथिला संस्कृति का हुआ एकीकरण

 सुपौल से पंकज भारतीय/०८ फरवरी २०१२
आज का दिन कोसी के लोगों के लिए ऐतिहासिक रहा.आज दिन के बारह बजे कोसी महासेतु के उदघाटन के साथ ही विभाजित मिथिला संस्कृति का ७८ वर्षों के बाद एकीकरण हो गया और इसके साथ ही अब दरभंगा-मधुबनी से सुपौल-सहरसा की दूरी घंटे भर में तय की जा सकेगी.
   महासेतु का उदघाटन केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री डा० सी०पी० जोशी तथा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.४१७ करोड़ रूपये लागत की इस पुल का शिलान्यास ०६ जून २००३ को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किया था.१८७८ मीटर लम्बाई और २०.७६ मीटर चौड़ाई वाले इस पुल को निर्माण एजेंसी गैमन इण्डिया के द्वारा तैयार किया गया है.
    महासेतु के उदघाटन के बाद निर्मली कॉलेज मैदान पर मुख्यमंत्री ने एक आमसभा को भी संबोधित किया जिसमें उर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव, पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव आदि भी उपस्थित थे.
विभाजित मिथिला संस्कृति का हुआ एकीकरण विभाजित मिथिला संस्कृति का हुआ एकीकरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 08, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.