फेसबुक पर फेक प्रोफाइल की भरमार,अश्लीलता भी बढ़ी

खुले विचारों के बहुत से युवक और युवतियों ने फेसबुक जैसे दुनियां के नंबर वन सोशल  नेटवर्किंग साईट को अब अश्लीलता और दूसरों को मूर्ख बनाने का अड्डा बना लिया है.भारत में जहाँ इंटरनेट यूजर्स की संख्यां में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है वहीं बहुत से यूजर्स इंटरनेट बोले तो फेसबुक मानकर इसका प्रयोग कर रहे हैं.२०११ अभी तक भारत की कुल जनसंख्यां जहाँ १ अरब २१ लाख माना जा रहा है वहीं इंटरनेट यूजर्स की संख्यां अब तक १२ करोड़ १० लाख पहुँच चुकी है, जिसमे करीब ९ करोड़ ७० लाख को सक्रिय उपयोगकर्ता माना जा रहा है.जहाँ तक फेसबुक यूजर्स की संख्यां की बात है तो पूरी दुनियां में इसके अनुमानित यूजर्स २५ करोड़ और भारत में करीब ३ करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स हैं.
   पर युवाओं की पहली पसंद फेसबुक पर हाल के दिनों में फेक प्रोफाइल की भरमार हो गयी है.गर्लफ्रेंड की खोज में और छिछले मनोरंजन के लिए बहुत सारे लड़कों ने अब लड़कियों के नाम से भी प्रोफाइल बनाना शुरू कर दिया है.एक-एक यूजर के द्वारा कई प्रोफाइल्स बना लेने के कारण जहाँ फेसबुक के सही यूजर्स की संख्यां का आकलन मुश्किल हो गया है वहीं अब ये खुल अश्लीलता और अपराध को भी बढ़ावा दे रहा है.प्रोफाइल ने विस्तार से सबकुछ बता देने से अपराधियों और आतंकवादियों को अपेक्षित जानकारियाँ मिल जाती हैं और फिर किसी को टारगेट बनाना आसान हो जाता है.कुछ वर्षों पहले नेट के जानकार अपराधियों ने ऑरकुट के माध्यम से अनगिनत अपराधों को अंजाम दिया था और आज के समय में फेसबुक यूजर्स इनके सॉफ्ट टारगेट बन रहे हैं.भारत में बढ़े खुलापन ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स को गन्दा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.फेसबुक जैसे साईट पर कुछ भी अपलोड कर देने की सुविधा ने इसपर अश्लीलता परोसने की मानो आजादी दे दी हो.ऐसे में परिवार के सदस्यों से साथ बैठकर फेसबुक का प्रयोग करने वाले साफ़-सुथरे यूजर्स के सामने में अचानक से कोई अश्लील तस्वीर आ जाने से वे शर्मिंदगी महसूस करने लगते हैं.
   कभी-कभी तो कुछ मानसिक रूप से दिवालिया यूजर्स देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीर बना कर इस पर डाल देते हैं जिससे धार्मिक भावना भडकने का दर बना रहता है.(पढ़ें:फेसबुक पर हिन्दू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें और टिप्पणी.हाल में ही भारत सरकार ने भी फेसबुक जैसे साईट से आपत्तिजनक सामग्रियों को हटाने और अपलोड न करने से सम्बंधित कदम उठाने की पहल की है.
(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो)
फेसबुक पर फेक प्रोफाइल की भरमार,अश्लीलता भी बढ़ी फेसबुक पर फेक प्रोफाइल की भरमार,अश्लीलता भी बढ़ी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 14, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.