|वि० सं०|26 नवंबर 2013|
आरूषि की हत्या उसके माँ-बाप ने ही कर दी है.
अधिकाँश लोगों का ऐसा ही मानना है. सर्वे कराने वाली वेबसाईट सेप-सर्वे तथा
मधेपुरा टाइम्स के द्वारा कराये गए पोल के रिजल्ट के आधार पर 51% लोगों ने यह माना
कि आरूषि के माता-पिता ने ही आरूषि की हत्या की है, जबकि 24% लोगों का मानना है कि
सीबीआई ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए गलत अनुसंधान किया है. 15% लोगों का मानना है
कि आरूषि के माता-पिता निर्दोष हैं जबकि 9% लोगों का जवाब था कि वे इस विवादास्पद मसले
पर कुछ नहीं कह सकते.
सच्चाई
क्या है ये अभी भी समय के गर्भ में छुपा हुआ है क्योंकि सजा पाए आरूषि के पिता
राजेश तलवार और माँ नुपुर तलवार की अपील उच्च न्यायालय में दायर की जानी है.
51% लोगों ने माना माँ-बाप ने ही की बेटी की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 26, 2013
Rating:
No comments: