एनसीसी के शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

संजय कुमार/१२ दिसंबर २०११
मुरलीगंज के के पी महाविद्यालय में १७ बिहार बटालियन के कर्नल मुरारी कुमार की उपस्थिति में शस्त्र प्रशिक्षण सहिविर का आयोजन किया गया गया.इस प्रशिक्षण में ७० एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया.प्रशिक्षण के दौरान लाईट मशीनगन, रायफल, इंसार आदि शस्त्रों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा मैप रीडिंग के बारे में भी बताया गया.करीब चार घंटे चले इस प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी प्रभारी दीनबंधु, के पी महाविद्यालय प्राचार्य के एस ओझा भी उपस्थित थे.प्रशिक्षण सूबेदार सुखपाल और हवलदार भूपेंद्र के द्वारा दिया गया.
     मालूम हो कि १७ बिहार बटालियन के एक कैडेट का चयन नेशनल पैरेड हेतु कर लिया गया है, जिसे आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के पैरेड में भाग लेना है.
एनसीसी के शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एनसीसी के शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 12, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.