महासेतु की खुशी:बाजपेयी के स्वास्थ्य की कामना में भजन कीर्तन

रूद्र ना० यादव/०५ नवंबर २०११
सुपौल जिले में भपटियाही के पास का महासेतु बनकर तैयार होने की खुशी कोसी वासी खासकर मधेपुरा जिले के लोग व्यक्त करते नहीं थक रहे हैं.दरअसल एक लंबे समय से यहाँ के लोगों को राजधानी जाने में एक बड़ा वक्त खर्च करना पद रहा है,परेशानी अलग.इस पुल का उदघाटन होते ही लोग लगभग पांच-छ: घंटे में मधेपुरा से पटना पहुँचने लगेंगे.इस महासेतु का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किया था.अब जब इस पुल के उदघाटन होने का समय नजदीक आ रहा है तो यहाँ के लोगों को श्री अटल बिहारी बाजपेयी भी याद आ रहे हैं.मधेपुरा प्रखंड के सुखासन गाँव में नमक भंग क़ानून स्थल पर दिलीप सिंह युवा भाजपा प्रवक्ता के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बाजपेयी जी की तस्वीर रखकर उसके सामने भजन कीर्तन किया और उनके स्वास्थ्य की भी कामना की.महासेतु के बनने को लोग बाजपेयी जी का ही प्रयास मान रहे हैं.
   जो भी हो,इस महासेतु के शुरू होने के बाद मधेपुरा समेत कोसी के लोगों की मुश्किलें कुछ आसान होने की सम्भावना है.
महासेतु की खुशी:बाजपेयी के स्वास्थ्य की कामना में भजन कीर्तन महासेतु की खुशी:बाजपेयी के स्वास्थ्य की कामना में भजन कीर्तन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 05, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.