कृतराज मामले में एसपी ने की बैठक,जगी उम्मीद

राकेश सिंह/२५ अक्टूबर २०११
इसे मधेपुरा एसपी गोपाल प्रसाद की सूझबूझ कहा जा सकता है कि उन्होंने आज शहर के बहुचर्चित कृतराज मामले में आंदोलनकारी छात्र संगठनों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया.छात्र संगठनों के साथ घंटो चली वार्ता को दोनों ही पक्ष संतोषप्रद मान कर चल रहे हैं.
     छात्र संगठन के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान एसपी ने माना कि पूर्व के एसपी के कार्यकाल में काम सही ढंग से नहीं हो पाया था.उन दस महीनों की तुलना में इन दो महीनों में काम काफी हुए,और जांच की दिशा काफी सकारात्मक है.उन्होंने कहा कि ये गारंटी मैं नहीं दे सकता कि कृत को जिन्दा वापस ले ही आऊंगा,पर ये तय है कि मामले का खुलासा पूरी तरह से हो ही जायेगा. जांच को मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने अधिक से अधिक तीन महीने का समय माँगा.दोनों पक्षों की सहमति के बाद अब अगले तीन महीने के लिए आंदोलन को विराम दे दिया जायेगा.इस बीच कोई प्रदर्शन नहीं किया जायेगा.पर छात्र संगठन ने चेताया है कि इस बीच यदि पुलिस ने शिथिलता बरती तो आंदोलन पुन: वापस होगा.

क्या अब तक जिन्दा है कृत?
     हालांकि मिली जानकारी के अनुसार वार्ता के दौरान एसपी ने ये भी कहा कि पूर्व में हमने कुछ खुलासे किये थे जिनका मीडिया और असामाजिक तत्व के हाथ जाने पर गलत परिणाम मिले.अब पुलिस जांच के दौरान बहुत सी बातों को मीडिया या लोगों के सामने नहीं लाना चाहती है.वार्ता में ये बात भी खुल कर सामने आयी कि अब लड़की के परिवारवालों से गुप्त स्थान पर पूछताछ होगी.सूत्रों का मानना है कि एसपी का यह कदम जांच को सकारात्मक दिशा देगा.वैसे भी कुछ लोगों को इस मामले में नगर थाना के अधिकारियों पर जरा भी विश्वास नहीं रहा है.सूत्रों का ये भी मानना है कि चूंकि थाने के कई अधिकारियों का बराबर का उठना-बैठना उन लोगों के साथ है,जिनपर हिना के परिवारवालों को बचाने के आरोप लग रहे हैं.

कृत की माँ ने किये कई खुलासे
    उधर कृतराज की माँ रूक्मणी देवी ने मधेपुरा टाइम्स के सामने खुलासा किया कि गायब होने के दिन कृतराज ने माँ को बताया था कि हिना के पिता ने उसे फोन कर कहा है कि हिना ने जहर खा लिया है.उसी बात पर कृत बिहारीगंज चला गया था.(आप भी सुनें कृत की माँ का यह बयान, यहाँ क्लिक करें).कृत की माँ ने तो यहाँ तक खुलासा किया है कि कृत के गायब होने के कुछ दिनों के बाद भी हिना की माँ ने कृत के सुरक्षित होने की बात उन्हें कही थी.
    इस बात में तो कहीं कोई शक नहीं है कि ये मामला काफी उलझा हुआ है और इसकी जांच में बहुत ही सतर्कता बरती जानी चाहिए.हिना के परिवारवालों से गहन पूछताछ की आवश्यकता है और ये ऐसे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा होनी चाहिए,जिनपर किसी प्रकार का दवाब नहीं हो.सच तब ही सामने आ सकता है,वर्ना एक रंगकर्मी के गायब होने का मामला रहस्यों के ढेर में दब कर दम तोड़ देगा.
कृतराज मामले में एसपी ने की बैठक,जगी उम्मीद कृतराज मामले में एसपी ने की बैठक,जगी उम्मीद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 25, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.