एटीएम प्रयोग को लेकर हुई मारपीट

फाइटिंग करते युवक (पर्याप्त रोशनी नहीं के कारण धुंधली तस्वीर)
संवाददाता/०४ सितम्बर २०११
अभी आज शाम के करीब आठ बजे स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एटीएम के सामने दो युवकों में जम कर मारपीट हो गयी,जिसे बाद में आसपास के लोगों के सहयोग से शांत किया गया.हुआ यूँ कि एटीएम कक्ष में एक मशीन का प्रयोग करने हेतु एक उपभोक्ता के साथ घुस रहे एक अन्य सहयोगी को जब एटीएम गार्ड नवल सिंह ने रोका तो इसी पर गार्ड से उन दोनों युवकों की बाताबाती हो गयी.युवक साहुगढ़ का शंकर यादव बताया जाता है.संयोग से उस समय गार्ड का पुत्र भी वहीं था.पिता को भला-बुरा कहते देख जब पुत्र ने उस युवक को रोका तो उस युवक ने गार्ड के पुत्र को धमकाया.इसी बात पर दोनों में गालीगलौज हुई और देखते ही देखते दोनों तरफ से पहले बेल्ट से फिर बॉक्सिंग से जम कर मारपीट. लोगों ने छुड़ाना चाहा पर दोनों ही युवक पर मानो भूत सवार था.अंत में मामला किसी तरह स्थानीय लोगों के सहयोग से शांत कराया गया.इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बैंक के अंदर के गार्ड मारपीट को झाँक कर देख रहे थे,पर उन्होंने निकल कर झगड़ा छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई.गार्ड नवल सिंह ने बताया कि अभी एटीएम के प्रभारी आये हुए थे.युवकों को उन्होंने नियम की बात समझाई तो वे भला-बुरा कहने लगे,जिस पर बात बढ़ गयी.
  देखा जाय तो ये बात साधारण सी थी,पर आज के युवकों में बर्दाश्त करने की क्षमता समाप्त हो रही है,जिसका नतीजा ऐसी घटना है.
एटीएम प्रयोग को लेकर हुई मारपीट एटीएम प्रयोग को लेकर हुई मारपीट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 04, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.