भीषण अग्निकांड में ३५ लाख से अधिक की संपत्ति स्वाहा

रूद्र ना० यादव/३१ अगस्त २०११
मुरलीगंज के लोगों का काल पीछा नहीं छोड़ रहा है.कुसहा त्रासदी ने तो मुरलीगंज के सैंकड़ों व्यावसायियों को बर्बाद किया ही.कई तो ऐसे भी थे कि शहर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.वहां तो पानी ने लोगों को बर्बाद किया.पर आज दिन में मुरलीगंज में एक व्यवसायी के यहाँ आग का कहर ऐसा था कि प्रत्यक्षदर्शियों की रूह काँप गयी.इस भीषण अग्निकांड ने शहर के काशीपुर मोहल्ले के इंदरचंद बोथरा के व्यवसाय को लगभग बर्बाद ही कर दिया.एक अनुमान के
मुताबिक़ इंदरचंद बोथरा के जूट के गोदाम में रखे लगभग ३५ लाख रूपये का जूट देखते ही देखते ख़ाक हो गया.गोदाम भी जल कर बर्बाद हुआ और उसमे रखी कुछ और संपत्ति भी जल गयी.यहाँ भी प्रशासन की लापरवाही का नतीजा सामने दिखा.फायर ब्रिगेड की गाड़ी मधेपुरा से बिहारीगंज घूम कर जब तक मुरलीगंज पहुंची तब तक उसके करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा था.तब तक सबकुछ जल कर ख़ाक हो चुका था.बलुआहा डायवर्सन मानो यहाँ के लोगों को ही बर्बादी के कगार पर पहुंचाने के लिए टूटा था.यदि सीधा रास्ता ठीक रहता तो गाड़ी आधे घंटे में पहुंचकर बहुत सी संपत्ति को बचा सकती थी.आग लगने का कारण बिजली की शॉर्ट सर्कीट बताया जाता है.
   आग लगने की घटना सुनकर मधेपुरा के प्रभारी डीएम अजय कुमार ने स्वयं ही घटनास्थल का जायजा लिया,पर उन्होंने बताया कि इसमें मुआवजा का कोई प्रावधान नहीं है.
भीषण अग्निकांड में ३५ लाख से अधिक की संपत्ति स्वाहा भीषण अग्निकांड में ३५ लाख से अधिक की संपत्ति स्वाहा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 31, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.