बाढ़ की तीसरी बरसी कल:अचानक डिस्चार्ज बढ़ा

पंकज भारतीय|१७ अगस्त २०११
१८ अगस्त २००८.कुसहा में कोसी का बाँध टूटा और लील लिया हजारों परिवार को.तबसे जब भी इस १८ अगस्त का मनहूस दिन आता है,कोसी के लोगों की धड़कन तेज हो जाया करती है.तीन साल बीतने को है और आज छ: बजे शाम के कोसी के डिस्चार्ज की तुलना अगर पिछले कई दिनों से करें, तो ये साफ़ देखा जा सकता है कि कोसी का डिस्चार्ज बराह क्षेत्र में और साथ ही बराज क्षेत्र में बढ़ चुका है.शाम छ; बजे बराह में कोसी का डिस्चार्ज १,७२,५०० क्यूसेक था,हालांकि ये घटने की स्थिति में मापा गया है.बराज में ये बढ़कर १,९१,४४० क्यूसेक हो गया है जो बढ़ने की स्थिति में है.दरअसल डिस्चार्ज में ये नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से है.पूर्वी कोसी तटबंध के कई स्परों पर भी पानी का दवाब सामान्य से अधिक हो गया है.पूर्वी कोसी तटबंध के १.६०,४,५.३०,१०.१०,१२.३४,१९.१०,२५.६० तथा २६.५५ किमी स्पर पर दवाब जारी है.हालांकि बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने राहत भरी सूचना ये दी है कि इन दवाबों के बावजूद तटबंध को कहीं कोई खतरा नही है.
बाढ़ की तीसरी बरसी कल:अचानक डिस्चार्ज बढ़ा बाढ़ की तीसरी बरसी कल:अचानक डिस्चार्ज बढ़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 17, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. बहुत सुंदर भाई

    ReplyDelete

Powered by Blogger.