पटना हाई कोर्ट का फर्जी वेबसाईट बना लोगों को ठगा

ऑफिसियल वेबसाईट
राकेश सिंह/२७ जुलाई २०११
सायबर क्राइम के इस मामले में पटना हाईकोर्ट को ही निशाना बना दिया गया.हाई कोर्ट के ऑफिशियल साईट की तरह एक मिलता-जुलता वेबसाईट बना सायबर अपराधियों ने फर्जी विज्ञापन निकाल कर सैकड़ों बेरोजगारों से मोटी रकम ठग ली.बता दें कि पटना हाई कोर्ट के मूल वेबसाइट का यूआरएल है: http://patnahighcourt.bih.nic.in/ जबकि इस फर्जी वेबसाईट का यूआरएल http://highcourtpatna.co.in/ है.मामले का खुलासा तब हुआ जब इस फर्जी ग्रुप डी के लिए निकले विज्ञापन का एक उम्मीदवार प्रवीन कुमार इस विज्ञापन से जुड़े हाई कोर्ट के ही एक स्टाफ बैजनाथ गोस्वामी के पास लगातार
फर्जी वेबसाइट
इस आश्वासन पर जा रहा था कि वह प्रवीन को स्पेशल कोटा में बहाली करवा देगा.इस एवज में बैजनाथ गोस्वामी ने प्रवीन से कुछ रूपये भी ठगे.प्रवीन जब इस सम्बन्ध में पटना हाई कोर्ट के एक अधिकारी से मिला तब जाकर इस फर्जीवारे का पता हाई कोर्ट प्रशासन को लगा.हैरत की बात तो यह है कि जालसाजों के गिरोह ने फर्जी विज्ञापन के आधार पर पिछले १६ मई को लिखित परीक्षा भी ले ली और १७५ अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर उनका रिजल्ट भी इस फर्जी वेब साईट पर प्रकाशित कर दिया.सूचना मिलने तक हाई कोर्ट में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाल बैजनाथ गोस्वामी को सेवा से बर्खास्त कर उसके तथा कुछ अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है.
     मधेपुरा टाइम्स की सायबर एक्सपर्ट टीम ने जब इस फर्जी वेबसाइट के बारे में और जानकारी ली तो पता चला कि इस वेबसाइट के डोमेन को ०६ जून २०११ को रजिस्टर्ड कराया गया था और वर्तमान में भी इसे देखा जा सकता है.साईट का रजिस्ट्रेशन कुमार गौरव नाम के व्यक्ति ने कराया है जिसका ई-मेल आईडी gauravji28@gmail.com है और इस व्यक्ति ने अपना पता कंकरबाग, पटना का दिया है.इस फर्जी साईट का रजिस्ट्रेशन तथाकथित गौरव ने net4india रजिस्ट्रेशन कंपनी के द्वारा इसका रजिस्ट्रेशन करवाया था.बता दें कि इस फर्जी वेबसाईट के अधिकांश लिंक भी अब तक एक्टिव हैं.
    जाहिर सी बात है, जब हाई कोर्ट जैसे वेबसाइट के नाम पर ऐसे फर्जी काम को अंजाम दिया जा सकता है तो लोगों को अब ऐसे सायबर अपराधियों के चंगुल से बचने के लिए इंटरनेट जागरूक तो होना ही होगा साथ ही उन्हें सायबर एक्सपर्ट के भी सलाह की आवश्यकता पड़ सकती है.
पटना हाई कोर्ट का फर्जी वेबसाईट बना लोगों को ठगा पटना हाई कोर्ट का फर्जी वेबसाईट बना लोगों को ठगा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 27, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.