राकेश सिंह/२८ जुलाई २०११
वैसे तो मधेपुरा में एसबीआई के सभी एटीएम की हालत कमोबेश खस्ता है,पर बैंक प्रशासन इसे सुधारने के प्रयास में लगी दिखती है.मधेपुरा का सर्वाधिक भीड़ का इलाका मसलन बस स्टैंड, समाहरणालय, सिविल कोर्ट, रजिस्ट्री कचहरी, स्टेडियम,पंचमुखी चौक आदि के क्षेत्र में कोई एटीएम नहीं रहने के कारण इस क्षेत्र में लोगों को बैंक से अपने पैसे निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.और शायद लोगों की इसी परेशानी को ध्यान में रखकर समाहरणालय के ठीक सामने एक एटीएम कमरा तैयार किया गया और इसका उदघाटन भी दिनांक ०७ अगस्त २०१० को ही तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष सुनीला देवी ने किया था.पर अब एक साल लगने को हैं और यह एटीएम चालू नहीं हो सका है.जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले जरूरतमंद लोग जब यहाँ एटीएम का बोर्ड देखते हैं तो वे उम्मीद लेकर इसके पास आते हैं, पर जब इसका शटर बंद देखते हैं तो उन्हें निराश होकर अन्य एटीएम की तलाश में कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

समाहरणालय के सामने मुंह चिढ़ाता बंद एटीएम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2011
Rating:

No comments: