बी सी ए परीक्षार्थियों ने काटा बवाल

रूद्र नारायण यादव/२६ अप्रैल २०११
मंडल  विश्विद्यालय आज एक और उस घटना का गवाह बना जिसकी कल्पना शायद बहुत कम लोगों ने ही होगी.बीसीए (कम्प्यूटर स्नातक) की परीक्षा का भी आज छात्रों ने  बहिष्कार कर दिया.बहिष्कार के बाद उन्होंने कॉपी फाड़ी और गुस्से में हजारों की संख्यां में बेंच-डेस्क को तोड़ डाला.मालूम हो कि बीसीए की परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में ही भौतिकी विभाग के कक्ष में कल से शुरू हुई है  जिसमे बीसीए प्रथम,तृतीय,पंचम तथा छठे सत्र के लिए मधेपुरा,सहरसा,पूर्णियां,कटिहार आदि के १०६५ छात्र सम्मिलित
हो रहे हैं..वैसे इस बात की संभावना कल ही नजर आने लगी थी जब मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डा० अरूण कुमार ने परीक्षा का जायजा लेते हुए कहा था कि विश्वविद्यालय कदाचारमुक्त परीक्षा लेने के लिए संकल्पित है.
           आज छात्रों ने यह कह कर हंगामा शुरू किया कि पूछे गए प्रश्न मॉडल प्रश्न के अनुरूप नही हैं,उन्हें नक़ल की छूट मिलनी चाहिए. वीक्षकों ने जब यह समझाने का प्रयास किया कि सभी प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही हैं तो परीक्षार्थी उग्र हो गए.और फिर क्या था छात्रों ने जम कर विश्वविद्यालय परिसर में तोड़-फोड़ किया.बाद में कुलपति के आकर समझाने-बुझाने पर वे शांत हुए और फिर से परीक्षा में सम्मिलित हुए.
बी सी ए परीक्षार्थियों ने काटा बवाल बी सी ए परीक्षार्थियों ने काटा बवाल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 26, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.