साक्षी को बचाने आगे आए कई हाथ

पंकज भारतीय/१५ अप्रैल २०११
आखिरकार सभ्य समाज में चेतना जागृत हुई और मीडिया में खबर छपने के बाद (पढ़ें:मुख्यमंत्री जी,मेरी बेटी को मरने की इजाजत दीजिए) दस वर्षों से मेनिन्जाईटिस की शिकार शून्य को निहारती  साक्षी की मदद को अब सैकड़ों हाथ आगे आ गए हैं.और इसमें सबसे आगे रहा है गुलाबबाग का मारवारी युवा मंच.मारवारी युवा मंच ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए साक्षी के माता-पिता को तत्काल राहत के तौर पर पांच हजार एक रूपये की सहायता दी है.साथ ही

मारवारी युवा मंच ने ये भी कसम खाई कि साक्षी का इलाज जहाँ संभव होगा हम करवाएंगे और इसमें लगने वाले सारे खर्च का वहन भी मंच ही करेगी.इस बीच मंच के अध्यक्ष रूपेश डूंगरवाल एवं सचिव नीरज खेमका ने पूरे मारवारी समाज को इस मासूम बच्ची की मदद को आगे आने की अपील की है.इसके अलावे कुछ अन्य
संगठनों के भी साक्षी के माता-पिता से मिलकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन देने की भी खबर है.उधर पूर्णियां के कई डॉक्टरों का भी कहना है कि साक्षी की बीमारी लाइलाज नही है और बंगलौर जैसे शहर में इसके इलाज की सुविधा उपलब्ध है.
      देर से ही सही,पर समाज की मानवता सामने आने से साक्षी के परिजनों के अलावे अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
साक्षी को बचाने आगे आए कई हाथ साक्षी को बचाने आगे आए कई हाथ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. I liked the effort of MARVARI YUVA MANCH.

    I request more people to come and help each and every one in need.

    Thanks
    Vivek Kumar
    Project Manager
    Webx99.com

    ReplyDelete

Powered by Blogger.