प्रशासन से आजिज लोगों ने खुद किया सड़क मरम्मत का काम

सुकेश राणा/१६ अप्रैल २०११
शायद आम जनता के इस कदम से अब भी उंघती प्रशासन की नींद खुले.प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके स्थानीय लोगों ने आखिर आपसी सहयोग से ही मधेपुरा के एक जर्जर सड़क का निर्माण कर लिया.वाकया पुरानी बाजार स्थित राम-रहीम रोड के जर्जर सड़क का है.ग्यारह वर्ष पूर्व निर्मित इस पीसीसी सड़क बनने के दो वर्ष बाद ही ये सड़क बीच में ही जर्जर हो गया.जर्जरता का आलम यह था कि आये दिन दुर्घटना सीधे अस्पताल का रूख करने को विवश करती थी.दूसरी ओर आस-पास का गन्दा पानी का भी यही सड़क शरणस्थल बना था.नतीजा आमलोगों का जीना मुहाल हो गया था.इस बाबत स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के पास जाकर गुहार लगाई,पर आश्वासन के सिवा कुछ हाथ नही लगा.मालूम हो कि इसी रोड में पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला देवी का भी घर है,पर उन्होंने भी इसकी सुधि लेने की जरूरत नही समझी.वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष ने पूर्व में शहर में मास्टरप्लान लागू करने की भी बड़ी-बड़ी बातें की,पर नतीजा आश्वासन और सिर्फ आश्वासन.
         अंत में  स्थानीय लोगों ने वो कदम उठाया जिसे जानकर सम्बंधित अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए.युवाओं के साथ स्थानीय  लोगों ने बिना प्रशासन के सहयोग से ही खुद चंदा से पैसे जमा कर इस जर्जर सड़क का निर्माण कार्य रातों-रात पूरा कर डाला.गुरूवार की रात जब युवाओं ने खुद तगाड़ और फ़ावरा लेकर मरम्मती कार्य शुरू किया तो लगा कि लोगों का हुजूम हाथ बटाने सामने आ गया.सड़क पर काम कर रहे नृपेन्द्र,जीतेंद्र,विक्रम आदि ने बताया कि पहले ऐसा लगा कि ये काम असंभव है पर अब ये बात स्पष्ट हो गयी है कि यदि आपसी सहयोग मजबूत हो तो इस अंधे प्रशासन और जनप्रतिनिधि को सोये छोड़ देना ही बेहतर है.
प्रशासन से आजिज लोगों ने खुद किया सड़क मरम्मत का काम प्रशासन से आजिज लोगों ने खुद किया सड़क मरम्मत का काम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.