सूरज यादव शामिल हुए कांग्रेस में:मधेपुरा कांग्रेस को मिलेगी मजबूती

रूद्र नारायण यादव/१२ फरवरी २०११
कुछ दिनों से चली आ रही संशय की स्थिति आज उस समय समाप्त हो गयी जब पूर्व एनसीपी नेता और मीडिया संयोजक प्रो० सूरज यादव आज अपनी पूरी कोशी की टीम सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.इस बात की घोषणा आज शाम ५ बजे बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महबूब अली कैसर ने सदाकत आश्रम,पटना में मीडिया के समक्ष की.मालूम हो कि प्रो० यादव एनसीपी के गठन के समय से ही इसके
सदस्य थे.पिछले दिनों उन्होंने एनसीपीके राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को यह कहकर इस्तीफा सौंप दिया था कि पार्टी उनकी पूरी क्षमता का उपयोग कर पाने में असमर्थ रही.
    प्रो० सूरज यादव के कॉंग्रेस के शामिल हो जाने से मधेपुरा कांग्रेस निश्चित रूप से मजबूत हुई है और मधेपुरा की राजनीति में बदलाव आने की संभावना बनती दीख  रही है.
सूरज यादव शामिल हुए कांग्रेस में:मधेपुरा कांग्रेस को मिलेगी मजबूती सूरज यादव शामिल हुए कांग्रेस में:मधेपुरा कांग्रेस को मिलेगी मजबूती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 12, 2011 Rating: 5

9 comments:

  1. प्रो सूरज यादव का कांग्रेस जैसे राष्ट्रिय और देशव्यापी दल में शामिल होना उनका सराहनीय कदम है और इसका स्वागत है. मधेपुरा में "बाहरी नेता भागो" आन्दोलन की शुरुआत करने का श्रेय अगर श्री यादव को है तो अब इस आन्दोलन की तार्किक परिणति अवश्यम्भावी है. मधेपुरा में जद(ए) का विकल्प अब कांग्रेस ही लगता है.

    ReplyDelete
  2. मधेपुरा टाइम्स के प्रति मैं अपना आभार व्यक्त करने के साथ-साथ मैं मधेपुरा के प्यारे वासियों को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं और मेरे साथी मधेपुरा के स्वाभिमान, यहाँ कि जनता कि समस्यायों के प्रति सजग रहते हुए अपने संघर्ष को पूर्वत जरी रखेंगे. यह सभी जानते हैं कि मधेपुरा के प्रति मेरा निष्ठां, प्यार व लगाओ कभी भी किसी दल के बंदिशों में नहीं रहा, औरबड़ी रेल लाइन चालू किये जाने, मधेपुरा में दूरदर्शन टावर बहाल रखे जाने, महंगाई के विर्रुध संघर्ष, भ्रष्टाचार के विरूद्ध जंग जिसमें मधेपुरा के एक कर्यरत जिला पदाधिकारी कि गिरफ़्तारी हुई, उदा-किशुनगंज के कार्यरत अनुमंडल पदाधिकारी के विर्रुध कार्यवाही, विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के निरंकुश व भ्रष्ट आचरण पर जांच आदि हमारे सफल संघर्ष के कुछ उधाहरण हैं. मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना के नाम पर हो रहे छलावा को सही वक्त पर कह कर हुई लोगों को मैं चेताया था.
    बिहार प्रदेश राष्ट्रव्दी युवा कांग्रेस क अध्यक्ष के रूप में जहाँ एक ओर बेरोजगारी के विरूद्ध जंग लड़ा , वहीँ शायद मैं अकेला कार्यकर्ता हूँ जिसने बिहार- झारखण्ड के बटवारे के विरूद्ध पुलिस कि लाठी खाई.
    अतः, कांग्रेस में रह कर इस संघर्ष को जारी रखना मैं और मेरे साथियों का ध्येय है, और इसमें आप सबों कि शुभकामना व साथ एवम बड़ों का आशीर्वाद चाहिए.

    ReplyDelete
  3. Pof Suraj Mandal joined Congress Party ,It is late but right decision taken by him which is appreciaed by us.HIS Grand Father Late B.P.Mandal (Former C.M.Bihar & Chairman Mandal Commission) was the smbol of Honesty in India.We needs honest leader like B.P. Mandal to fight against corruption. It is great thing that ideas of Prof Suraj resembles with his grand father.It is true after his joining in congress, party will be certainly strong in Bihar and also will give right direction to huge people.

    ReplyDelete
  4. @ Sanjit ji. Thank you and by the blessings of lord Almighty I will live up to the expectations of the people of Madhepura.

    ReplyDelete
  5. Reply to a friend and critique - "You will appreciate I was never in BJP. During our students after getting elected as students union office bearer I did navigate into ABVP, but resigned after ABVP showed its double face by supporting Mandal Commission on record and opposing it practically. I was given opportunity to contest Lok Sabha from Madhepura by NCP against Sh Laloo Prasad and Sh Sharad Yadav in 1999 and served the party for 1 Yug( 12 years) selflessly. But there were problems which I wouldn't like to dis cuss here. So, exactly this decision is meant to have a platform to serve the masses, keeping in mind that no party other than Congress can challenge Nitish kumar in Bihar. So, I hope you will extend your good wishes."

    ReplyDelete
  6. सूरज यादव के कांग्रेस में शामिल होने से बिहार में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी | वैसे भी बिहार में कांग्रेस में पिछरे वर्ग के नेताओं का अभाव था | ऐसा लगता हे की राहुल गाँधी के नेत्त्तुव में सूरज यादव द्वारा बिहार में आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पिछरे और दलितों के विकल्प के रूप में लाया जा सकता है |पिछरे और दलितों को उनके द्वारा कांग्रेस में ज़ोरा जा सकता है| सूरज यादवजी स्व. बी. प़ी. मंडल (भू.पु. अधक्ष पिछरे वर्ग आयोग और मुखय मंत्री बिहार) के पौत्र है | वे इमानदार और निर्भय नेता है |

    ReplyDelete
  7. Prof. Suraj Yadav has taken correct decision and joined Congress which is a national and big recognized party of India. Certainly congress will become more stronger after his joining in Bihar .He has good leadership quality which he may be utilized for unite and attach all Backwards, Dalits and Minorities towards congress party in Bihar. It is also true Yadavas need alternative in Bihar which is blank already occured dueto after downfall of Lalu.

    ReplyDelete
  8. Thanks for Good Wishes. I am confident that these good wishes, blessings of the Lord Almighty and my mother will enable me to fulfil my vision for Bihar and Madhepura.

    ReplyDelete
  9. Politics, it seems to me, for years, or all too long, has been concerned with right or left instead of right or wrong.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.