ग़रीबों का एम्स साबित होगा मधेपुरा का सदर अस्पताल: डीएम

उदघाटन करते जिलाधिकारी
रूद्र नारायण यादव/२४ जनवरी २०११ 
मधेपुरा सदर अस्पताल में आज बहुप्रतीक्षित ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) का उदघाटन जिला पदाधिकारी डा० बीरेन्द्र प्र० यादव के द्वारा किये जाने के साथ ही जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हो गयी.उदघाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों और मीडिया को बताया कि अब जिले के रोगियों को किसी प्रकार की

परेशानी नही होने दी जायेगी.ओपीडी की शुरुआत यहाँ के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.उन्होंने सदर अस्पताल मधेपुरा की सुविधाओं के विषय में बताते हुए कहा कि सदर अस्पताल मधेपुरा  गरीबों के लिए  एम्स साबित होगा.
  मौके पर उपस्थित मधेपुरा के सिविल सर्जन डा० परशुराम प्रसाद ने जानकारी दी कि लोगों का विश्वास अब सदर अस्पताल में लौट चुका है.अब सदर अस्पताल में रोज सैकड़ों लोग अपना इलाज कराने आते हैं.यहाँ अब

मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी,सिविल सर्जन,डीपीएम व अन्य
सुयोग्य चिकित्सक तथा कर्मचारी चौबीसों घंटे उपस्थित रहते हैं जो अपने कार्य में हमेशा ही तत्पर हैं.गरीबों को मुफ्त इलाज के साथ उन्हें दवा और टेस्ट्स की भी मुफ्त सुविधा उपलब्ध  कराते  हैं जिससे लोगों को यहाँ किसी प्रकार की परेशानी नही हो.
     उदघाटन के अवसर पर वहां मौजूद डीपीएम मो० इमरान ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति हर कदम पर मधेपुरा के लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं.समिति न सिर्फ सदर अस्पताल मधेपुरा बल्कि जिले के हर पीएचसी में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए दृढसंकल्प है.
   इस मौके पर जिलाधिकारी,सिविल सर्जन,डीपीएम के अलावे अन्य चिकित्सक तथा काफी संख्यां में लोग अपस्थित थे.
       यह बात तो बिलकुल तय है कि मधेपुरा जिले में स्वास्थ्य सेवा में काफी सुधार हुआ है और लोगों का विश्वास सरकारी अस्पतालों पर भी कायम हुआ है.अगर जिला प्रशासन इसी तरह स्वास्थ्य सेवा की कमियों को दूर करती रही तो एक दिन स्वस्थ मधेपुरा का सपना पूरा हो सकता है.       
ग़रीबों का एम्स साबित होगा मधेपुरा का सदर अस्पताल: डीएम ग़रीबों का एम्स साबित होगा मधेपुरा का सदर अस्पताल: डीएम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 24, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.