ठंढ से हुआ शहर बेहाल:प्रशासन की कोई व्यवस्था नही

रूद्र नारायण यादव/०६ जनवरी २०१०
जिले में ठंढ पहुँच गया अब तक के चरम पर.आज की सर्द हवा ने लोगों को ठिठुरने और घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया है.जिले में आज का न्यूनतम तापमान जहाँ 7 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं प्रशासन की ओर से लोगों को ठंढ से बचाने के कोई इंतजामात अभी तक नही किये गए है.मालूम हो कि दिसंबर के २६ तारीख से ही सर्द हवा ने जिले में ठंढ बढ़ा दी
है.२७ दिसंबर को मधेपुरा टाइम्स ने अपने खर्चे पर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कराई थी,और इसकी खबर भी हमने प्रकाशित की थी,पर प्रशासन ने इस पर कोई सुधि नही ली.राज्य सरकार के आदेशानुसार स्कूलों को तो नौ तारीख तक बंद करने का आदेश दे दिया गया है.अब तो ठंढ अपने चरम पर है और खास कर गरीबों के लिए यदि कोई व्यवस्था नही की गयी तो ठंढ से लोगों के मरने की शुरुआत भी हो सकती है.हम फिर से ये उम्मीद करते हैं कि जिला प्रशासन अब भी चेतेगी और अलाव की व्यवस्था करेगी ताकि लोगों को ठंढ से राहत मिल सके.
ठंढ से हुआ शहर बेहाल:प्रशासन की कोई व्यवस्था नही ठंढ से हुआ शहर बेहाल:प्रशासन की कोई व्यवस्था नही Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 06, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.