रूद्र नारायण यादव/०५ जनवरी २०१०
सुखसेना पड़रिया बरहारा कोठी निवासी युवक सुरेंद्र मंडल की हत्या के पीछे का सच अब खुल कर सामने आ रहा है.शक तो पत्नी पर भी उसी समय से हो रहा था जब सुरेन्द्र की हत्या उसके ससुराल जयरामपुर मुरलीगंज आने पर हो गयी.मालूम हो कि सुरेन्द्र मंडल की लाश परसों पकिलपार ईट सोलिंग पाइप पुलिया के समीप मिली थी.शव पर दर्जनों बार चाकू के वार के के निशान थे और गला काट कर सुरेन्द्र की हत्या की गयी थी.पत्नी के अनुसार उसका
पति अपने बहनोई के साथ अपने ससुराल आया था और शनिवार की रात्रि में उन्हीं के साथ अष्टयाम देखने गया था. लेकिन सुबह में उसकी लाश मिली तब पत्नी को जानकारी हुई कि उसके पति की हत्या कर दी गयी है.मृतक के साले के द्वारा प्राथिमिकी दर्ज कराई गयी. हत्या के पीछे की कहानी कुछ इस तरह से चर्चा में हैकि सुरेन्द्र मंडल की पत्नी का अवैध सम्बन्ध सुरेन्द्र के बहनोई उदयचंद मल्लाह से हो गया था.इस बार भी उदय मल्लाह अपने साला सुरेन्द्र के साथ मृतक के ससुराल आया था जहाँ सुरेन्द्र ने अपनी पत्नी और बहनोई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.बस इसी बात पर दोनों में काफी झगड़ा भी हुआ था.पर चतुर और चरित्रहीन बहनोई फिर सुरेन्द्र को बहला फुसला कर बगल के गांव में हो रहे अष्टयाम को दिखने के बहाने ले गया.रास्ते में रात के सुनसान में उदय ने चाकू से अपने साले का काम तमाम कर दिया.पुलिस ने उदय को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है,परन्तु मक्कार बहनोई अपने को निर्दोष बता रहा है.
पति अपने बहनोई के साथ अपने ससुराल आया था और शनिवार की रात्रि में उन्हीं के साथ अष्टयाम देखने गया था. लेकिन सुबह में उसकी लाश मिली तब पत्नी को जानकारी हुई कि उसके पति की हत्या कर दी गयी है.मृतक के साले के द्वारा प्राथिमिकी दर्ज कराई गयी. हत्या के पीछे की कहानी कुछ इस तरह से चर्चा में हैकि सुरेन्द्र मंडल की पत्नी का अवैध सम्बन्ध सुरेन्द्र के बहनोई उदयचंद मल्लाह से हो गया था.इस बार भी उदय मल्लाह अपने साला सुरेन्द्र के साथ मृतक के ससुराल आया था जहाँ सुरेन्द्र ने अपनी पत्नी और बहनोई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.बस इसी बात पर दोनों में काफी झगड़ा भी हुआ था.पर चतुर और चरित्रहीन बहनोई फिर सुरेन्द्र को बहला फुसला कर बगल के गांव में हो रहे अष्टयाम को दिखने के बहाने ले गया.रास्ते में रात के सुनसान में उदय ने चाकू से अपने साले का काम तमाम कर दिया.पुलिस ने उदय को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है,परन्तु मक्कार बहनोई अपने को निर्दोष बता रहा है.
अवैध सम्बन्ध को रोका तो गयी जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2011
Rating:
No comments: