मतगणना की तैयारी पूरी:२४ को निकलेगा परिणाम

रूद्र नारायण यादव/२२ नवंबर २०१० 
२४  नवंबर को टीपी कॉलेज मतगणना केन्द्र पर बिहार विधानसभा चुनाव में मधेपुरा के चारों विधानसभा क्षेत्र की सुबह सात बजे से मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.अपर निर्वाचन पदाधिकारी मधुरंजन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ७०-आलमनगर और ७३-मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में १४-१४ टेबुल पर मतगणना होगी और ७१-बिहारीगंज और
७२-सिंघेश्वर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना १२-१२ टेबुलों पर होगी.प्रत्येक टेबुल पर एक सुपरवाइजर और एक सहायक तथा एक स्टैटिक प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है.प्रत्याशी प्रतिनिधि जालीदार घेरे के बाहर से मतगणना का अवलोकन कर सकेंगे.ईवीएम को विधानसभा प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी स्ट्रौंग रूम से निकलवाकर उसके कंट्रोल यूनिट को मतगणना केन्द्र भिजवायेंगे.वाहन कंट्रोल यूनिट की सील और नंबर को उपस्थित प्रत्याशी प्रतिनिधि को दिखायी जायेगी जिससे मतगणना की पारदर्शिता बनी रहे.    
मतगणना की तैयारी पूरी:२४ को निकलेगा परिणाम मतगणना की तैयारी पूरी:२४ को  निकलेगा परिणाम Reviewed by Rakesh Singh on November 22, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.