रूद्र नारायण यादव/२१ नवंबर २०१०
बी०एन०मंडल विश्वविद्यालय में दिसंबर २०१० के पहले सप्ताह में आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह विवादों के घेरे में आ गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार इस होने वाले दीक्षांत समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत कई नामी गिरामी व्यक्तियों के शरीक होने की संभावना है.विवाद का मुख्य कारण है विश्वविद्यालय के कुलपति डा०
आर०पी०श्रीवास्तव की वित्तीय शक्ति पर रोक होना.मालूम हो की कुलपति की जल्द ही रिटायरमेंट के मद्देनजर सरकार द्वारा इनकी वितीय शक्ति पर रोक लगा दी गयी है.
परन्तु इस दीक्षांत समारोह में हो रहे खर्च को लेकर
विवाद उठ रहा है कि जब कुलपति को वर्तमान में वित्तीय शक्ति है ही नही तो फिर इसमें खर्च किस आधार पर हो रहे है.छात्र नेता राजीव जोशी कहते हैं कि ये सब खाने-पीने का कार्यक्रम है और इसी बहाने लाखों की अनियमितता हो जायेगी.जबकि विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी पृथ्वीराज यदुवंशी का कहना है कि ये कार्यक्रम कुलपति के वित्तीय शक्ति पर लगे रोक से पहले ही तय हो गया था अत: ये उस दायरे से बाहर है और इसकी औपचारिक अनुमति सरकार से ले ली जायेगी.उधर एनसीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सूरज यादव ने कहा कि वर्तमान कुलपति को इस तरह के किसी कार्यक्रम का कोई अधिकार नही रह गया है और वे इसकी शिकायत राज्यपाल से कर इस कार्यक्रम पर रोक लगवाएंगे.
आर०पी०श्रीवास्तव की वित्तीय शक्ति पर रोक होना.मालूम हो की कुलपति की जल्द ही रिटायरमेंट के मद्देनजर सरकार द्वारा इनकी वितीय शक्ति पर रोक लगा दी गयी है.
परन्तु इस दीक्षांत समारोह में हो रहे खर्च को लेकर
विवाद उठ रहा है कि जब कुलपति को वर्तमान में वित्तीय शक्ति है ही नही तो फिर इसमें खर्च किस आधार पर हो रहे है.छात्र नेता राजीव जोशी कहते हैं कि ये सब खाने-पीने का कार्यक्रम है और इसी बहाने लाखों की अनियमितता हो जायेगी.जबकि विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी पृथ्वीराज यदुवंशी का कहना है कि ये कार्यक्रम कुलपति के वित्तीय शक्ति पर लगे रोक से पहले ही तय हो गया था अत: ये उस दायरे से बाहर है और इसकी औपचारिक अनुमति सरकार से ले ली जायेगी.उधर एनसीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सूरज यादव ने कहा कि वर्तमान कुलपति को इस तरह के किसी कार्यक्रम का कोई अधिकार नही रह गया है और वे इसकी शिकायत राज्यपाल से कर इस कार्यक्रम पर रोक लगवाएंगे.
विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह बना विवाद का कारण
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 21, 2010
Rating:
No comments: