स्वतंत्रता दिवस पर ऑक्सफोर्ड गैलरी में रंगारंग कार्यक्रम

मधेपुरा/१५ अगस्त २०१०
भारत की आजादी की ६३वीं वर्षगाँठ पर जिले भर से कार्यक्रम की सूचना प्राप्त हुई है.पर सिंघेश्वर के प्रतिष्ठित स्पोकेन इंग्लिश की संस्था ऑक्सफोर्ड गैलरी में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की बात ही कुछ और रही.संस्था के संस्थापक व निदेशक मानव सिंह के दिशानिर्देश में हुए इस कार्यक्रम ने उपस्थित सैकड़ों लोगों का मन मोह लिया.वर्तमान में मधेपुरा जिले के सर्वश्रेष्ठ स्पोकेन इंग्लिश की इस संस्था में
वरीय अधिवक्ता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा झंडोत्तोलन के बाद देशभक्ति से सराबोर इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई.कार्यक्रम की एंकर उषा अग्रवाल थी.कार्यक्रम में स्पीच,ग्रुप डिस्कशन,सॉंग्स,जोक्स के अलावे एक शॉर्ट प्ले का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहा भगत,सॉंग्स में नेहा भारती,ग्रुप डिस्कशन में प्रीति,शालू तथा विवेक,जोक्स में नेहा भारती,साकेत तथा विभूति ने भाग लिया.जयन्ती द्वारा गाये गए 'ए मेरे वतन के लोगों' ने श्रोताओं का मन मोह लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सीनियर्स आशीष,विकास,मौसम,श्वेता,काजल,अलीमुद्दीन तथा विवेक ने भी खासा सहयोग दिया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधेपुरा टाइम्स के प्रबंध संपादक राकेश सिंह थे,जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित  करते  हुए इंटरनेट  की महत्ता पर प्रकाश डाला. कुल मिलाकर यह कार्यक्रम मधेपुरा और सिंघेश्वर के लोगों के लिए एक यादगार पल साबित हुआ.
स्वतंत्रता दिवस पर ऑक्सफोर्ड गैलरी में रंगारंग कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस पर ऑक्सफोर्ड गैलरी में रंगारंग कार्यक्रम Reviewed by Rakesh Singh on August 15, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.